News Details |
Quiz competition of Geography
Posted on 13/03/2023
राज्य स्तरीय भूगोल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पाया द्वितीय स्थान
राज्य स्तरीय भूगोल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं का महाविद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य डॉ. ओ पी गुप्ता द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में समय-समय पर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाता है।
भूगोल विभागाध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार जी ने बताया राजकीय महाविद्यालय, सफीदों में राज्य स्तरीय भूगोल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस टीम में बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा तमन्ना , संतोष और बी ए द्वितीय वर्ष कि छात्रा शिवानी शामिल थी। भविष्य में एसोसिएशन ऑफ पंजाब ज्योग्राफर की तरफ से राज्य स्तरीय भूगोल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजयी छात्राएं महाविद्यालय की तरफ से भाग लेंगी। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ मौजूद रहा।
|