News Details
News image

poster making competition on world ozone day


Posted on 17/09/2022

प्रेस नोट दिनांक: 17/09/2022 राजकीय कन्या महाविद्यालय पिल्लूखेड़ा (जीन्द) में आज अर्थशास्त्र विभाग द्वारा एक विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें महान शिक्षाविद, प्रखर अर्थशास्त्री एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ओ.पी. गुप्ता जी ने मुख्य वक्ता के रूप में भूमिका निभाई। इस व्याख्यान का मुख्य उद्देश्य अर्थशास्त्र विषय पढ़ने वाली छात्राओं में अर्थशास्त्र विषय को लेकर फ़ैली हुई भ्रांति को दूर करना, अर्थशास्त्र विषय की मूल अवधारणा के प्रति समझ विकसित करना, रोज़मर्रा के जीवन में अर्थशास्त्र का उपयोग, तथा अर्थशास्त्र विषय में उपलब्ध रोजगार के अवसरों की जानकारी प्रदान करना था। प्राचार्य जी ने अपने वक्तव्य की शुरुआत शिक्षा अर्जित करने के उद्देश्य की जानकारी से की जिसमें उन्होंने बताया कि शिक्षित समाज ही देश को आगे बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभा सकता है। इसके बाद उन्होंने प्रमुख विषयों की महता को इंगित करते हुए अर्थशास्त्र विषय को लेकर छात्राओं में फ़ैली हुई भ्रांतियों को दूर किया। उन्होंने बताया कि अर्थशास्त्र विषय समाज के लिए जरूरी है। उन्होंने अर्थशास्त्र विषय की प्रमुख शाखाओं के बारे में जानकारी दी। इसी कड़ी में उन्होंने अर्थशास्त्र विषय लेकर उच्चतर शिक्षा ग्रहण करने के महत्व एवं फायदों के बारे में छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि अर्थशास्त्र विषय लेकर स्नातक करने के उपरांत बैंकिंग, स्टेटिस्टिक्स, इंडियन इकनोमिक सर्विसेज, इंडियन रेवेन्यू सर्विसेज और एक्चुरियल साइंस आदि क्षेत्रों में जॉब के अवसर खुल जाते है। एक्चुरियल साइंस के विषय में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी विधा है जिसमें इंश्योरेंस रिस्क, इंश्योरेंस प्रीमियम और इंश्योरेंस कंपनियों के प्रबंधन से संबंधित काम किया जाता है। कार्यक्रम संयोजक एवं अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष श्री देवेन्द्र ने बताया कि पिछले शैक्षणिक सत्र में विभाग द्वारा छात्राओं से जब प्रतिपुष्टि फॉर्म भरवाये गए थे तब छात्राओं ने इस प्रकार के आयोजन की बात रखी थी जिसको ध्यान में रखकर इस व्याख्यान का आयोजन किया गया है। अंत में विभागाध्यक्ष जी ने मुख्य वक्ता का धन्यवाद किया तथा उनको आश्वस्त किया कि आने वाले समय में विभाग उनके मार्गदर्शन में नई बुलन्दियों को छुएगा तथा छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु इस प्रकार के आयोजन किये जायेंगे। प्राचार्य