News Details |
Poster making and slogan writing competition on the ocassion of Dr. Baba Saheb Ambedkar death aniversary
Posted on 07/12/2022
आज दिनांक 6 दिसंबर 2022 को राजकीय कन्या महाविद्यालय पिल्लूखेडा (जीन्द) के प्रांगण में हिंदी विभाग एवं साहित्य परिषद के संयुक्त तत्वाधान में परम पूजनीय भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में पोस्टर मेकिंग, नारा लेखन और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय की कुल 55 छात्राओं ने प्रतिभागिता की और छात्राओ ने बाबा साहब के जीवन और उनके विचारों एवं महिलाओं को संविधान में दिए गए अधिकारों पर अपने विचार सांझा किए । महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य श्री रमेश कुमार ने छात्राओं को बाबा साहब के विषय में विस्तार से बताया। हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो संजय कुमार ने बाबा साहब के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए महापरिनिर्वाण शब्द का अर्थ बताया और कहा कि बौद्ध ग्रंथों के अनुसार महात्मा बुध्द की मृत्यु को महापरिनिर्वाण माना जाता है। महापरिनिर्वाण एक संस्कृत भाषा से लिया गया शब्द है जिसका अर्थ 'मृत्यु के बाद निर्वाण' है। परिनिर्वाण को कर्म, मृत्यु और जन्म के चक्र से मुक्ति माना जाता है। यह बौध्द कलैण्डर के अनुसार एक पवित्र दिन है। महात्मा बुध्द को इसी दिन मुक्ति मिली थी। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी श्री प्रदीप कुमार बताया कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष पर इन प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया।पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका साहित्य परिषद के प्रभारी एवं सहायक प्रोफेसर दीपक कुमार , प्रदीप कुमार और देवेंद्र ने; नारा लेखन में श्री प्रदीप कुमार और रमेश कुमार ने; एवं भाषण प्रतियोगिता में श्री रमेश कुमार, श्रीमती रविंद्र और श्री प्रदीप कुमार ने निभाई। पोस्टर पोस्टर मेकिंग में ओमपती प्रथम, निशु द्वितीय और अनु तृतीय स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता में मेघा प्रथम, तुलसी द्वितीय और साक्षी तृतीय स्थान पर रही। स्लोगन राइटिंग में रितु प्रथम, कोमल द्वितीय और सुमन तृतीय स्थान पर रही ।इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों, नॉन टीचिंग एवं छात्राओं ने बाबा साहब के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें कोटि कोटि नमन किया।
|