News Details |
A rally by youth against drugs club
Posted on 17/11/2022
राजकीय महाविद्यालय पिल्लूखेड़ा (जींद) के यूथ अगेंस्ट ड्रग्स क्लब द्वारा नशा मुक्ति के लिए जागरुकता रैली निकाली गई। कार्यकारी प्राचार्य रमेश कुमार ने बताया कि इस रैली का आयोजन हरियाणा सरकार के द्वारा चलाए जा रहे ड्रग प्रिवेंशन प्लान के अंतर्गत किया गया। यूथ अगेंस्ट ड्रग्स क्लब के प्रभारी श्री दीपक कुमार ने रैली में शामिल छात्राओं का मार्ग प्रशस्त किया और बताया कि इस रैली को निकालने का मुख्य उदेश्य लोगों को नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करना था। रैली में महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
महाविद्यालय की छात्राओं ने ड्रग्स के सेवन से होने वाले शारीरिक और मानसिक दुष्प्रभाव, सामाजिक प्रतिष्ठा में कमी आना, घर की आर्थिक व्यवस्था बिगड़ जाना आदि विषयों से संबंधित नारे लगाकर जनसाधारण को जागरूक किया।
रैली को अनुशासित ढंग से निकालने के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर रविंद्र, रजत, देवेंद्र और लैब अटेंडेंट माफी ने पूर्ण सहयोग दिया।
|