News Details
News image

Establishment day of NSS


Posted on 27/09/2022

दिनांक 24 सितंबर, 2022 को राजकीय कन्या महाविद्यालय पिल्लूखेड़ा में एनएसएस के तत्वाधान में एनएसएस स्थापना दिवस मनाया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य श्री ओ पी गुप्ता जी ने की ।उन्होंने छात्राओं को राष्ट्रीय स्वयं सेवा योजना का अर्थ एवं महत्व बताया। उन्होंने बताया कि कैसे युवा शक्ति देश व समाज को आगे ले जाने में अपना योगदान दे सकती हैं। कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रविंद्र ने छात्राओं से देश और समाज की तरक्की में भागीदारी पर जोर दिया। छात्राओं ने देशभक्ति के गीत गाए तथा देश की सेवा व समाज की तरक्की में बढ़-चढ़कर भाग लेने का संकल्प लिया। छात्राओं ने एनएसएस गीत गाकर कार्यक्रम का समापन किया।