News Details |
Essay Writing Competition organized by Legal Literacy Cell
Posted on 20/04/2024
आज दिनांक 19 अप्रैल 2024 को महर्षि जमदग्नि राजकीय कन्या महाविद्यालय में प्राचार्या डॉ तनाशा हुड्डा के निर्देशन में लीगल लिटरेसी सेल और इतिहास विभाग के सयुंक्त तत्वाधान में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या श्रीमती बबीता पवार के द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में 21 छात्राओं ने भाग लिया ।प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका श्री संजय कुमार, श्री रजत व श्री संजीव कुमार ने निभाई।इस प्रतियोगिता में बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा नेहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ,बी कॉम तृतीय वर्ष की छात्रा खुशी दूसरे स्थान पर रही और बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा प्रीति ने तीसरा स्थान हासिल किया। किया। legal literacy cell और इतिहास विभागाध्यक्ष श्री ग्रीन कुमार ने विजेता छात्राओं को बधाई दी और आगे भी इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया ।प्रतियोगिता के अंत में महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या श्रीमति बबिता पवार ने छात्राओ को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि छात्राओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए वह उनका प्रयोग सही कार्यों के लिए करना चाहिए।इस मौके पर महाविद्यालय के शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
|