News Details |
Extension Lecture under placement cell
Posted on 21/03/2023
आज दिनांक 21 मार्च 2023 को राजकीय महिला महाविद्यालय, पिल्लूखेड़ा में प्लेसमेंट सेल के अंतर्गत स्नातक के बाद क्या करें और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें विषय पर दो एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। एक्सटेंशन लेक्चर में मुख्य वक्ता की भूमिका में डॉ नरेश जागलान, मनोचिकित्सक और काउंसलर को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय कार्यकारी प्राचार्या डॉ सुमिता आशरी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा छात्राओं को मुख्य वक्ता से परिचित करवाया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता ने छात्राओं को अपना लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित किया और बताया कि यदि समय रहते विद्यार्थी अपना लक्ष्य निर्धारित कर लेते हैं तो वो उस दिशा में कार्य करते हुए निश्चित तौर पर अपने उद्देश्य को प्राप्त करने मं सफल रहते हैं। मुख्य वक्ता ने बताया कि यदि छात्राओं का लक्ष्य स्पष्ट हो, अपने लक्ष्य में रुचि ले, दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो बड़े से बड़ा लक्ष्य आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। छात्राओं को स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए डॉ नरेश ने बताया कि छात्राएं जिस विषय को आज पढ़ती है उसे 48 घंटे के बाद 20 मिनट अध्ययन करें और सप्ताह बाद 5 मिनट अध्ययन करते हैं तो इस विषय को छात्राएं हमेशा के लिए अपने चित्त में अंकित कर लेंगी। मुख्य वक्ता ने छात्राओं को बड़े ही मनोरंजक तरीके से कंपटीशन एग्जाम की तैयारी के लिए मोटिवेट किया और कंपटीशन एग्जाम तथा भविष्य की तैयारियों और संभावनाओं के संदर्भ में छात्राओं को बड़े ही तकनीकी, रणनीतिक और सारगर्भित तरीके से बताया और तैयार किया। कार्यक्रम के अंत में प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज श्री रमेश कुमार जी ने छात्राओं को बताया कि वर्तमान समय में पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर में रोजगार की अपार संभावनाएं है, आवश्यकता है तो केवल उसके लिए स्वयं को योग्य बनाने की। महाविद्यालय में छात्राओं को रोजगारपरक शिक्षा देने के उद्देश्य से प्लेसमेंट सेल का निर्माण किया जिसमें समय-समय पर छात्राओं को प्लेसमेंट के लिए जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है और विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से छात्राओं को मोटिवेट किया जाता है। इस अवसर पर महाविद्यालय की लगभग 250 छात्राएं तथा महाविद्यालय का समस्त शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहा।
|