News Details |
Regarding Nutrition month organized By NSS Unit.
Posted on 21/09/2022
आज दिनांक 20 सितंबर, 2022 को राजकीय कन्या महाविद्यालय पिल्लूखेड़ा में एनएसएस के तत्वाधान में पोषण माह मनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य श्री ओ पी गुप्ता जी ने की। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर कपिल जैन एस.एम.ओ. सीएचसी कालवा उपस्थित रहे। प्राचार्य श्री ओपी गुप्ता ने डॉ कपिल व उनके साथ आई टीम का स्वागत किया। सर्वप्रथम डॉ दीक्षि ने बच्चों को पोषण के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बच्चों को उचित खानपान, विटामिन और प्रोटीन से भरपूर डाइट लेने का महत्व बताया। सी एच ओ श्रीमती रितु ने साफ सफाई एवं हाथों को ठीक ढंग से साफ करने का नियम बताया जो कि हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत आवश्यक है। डॉ कपिल ने बच्चों को बहुत ही सरल शब्दों में शरीर को स्वस्थ रखने के के लिए बहुत आवश्यक जानकारी दी उन्होंने बताया कि कैसे स्वस्थ रहकर ही एक समर्थ राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है ।इस मौके पर बच्चों की पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें खुशी,प्रीति,कोमल व किरण को प्रथम तथा अंजलि, ममता,तनु एवं मुस्कान को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। साक्षी पायल वह मधु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । बच्चों को इनाम देकर सम्मानित किया गया। श्री सत्यवान वे श्री कुलदीप जी ने भी बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रविंद्र ने छात्राओं को उचित खानपान का महत्व बताया।श्रीमती बबीता पवार ने आए हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद किया।
|