News Details |
On the occasion of Bhagat Singh Jayanti
Posted on 30/09/2022
आज दिनांक 28,सितंबर,2022 को राजकीय कन्या महाविद्यालय, पिल्लूखेड़ा के प्रांगण में क्वालिटी एश्योरेंस सेल की संयोजिका श्रीमति बबिता पवार के संचालन में शहीद भगत सिंह जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य Dr. ओ. पी.गुप्ता जी के अभिभाषण से हुआ। उन्होंने छात्राओं को भगत सिंह जी के जीवन के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार वो क्रांतिकारी, देशभगत बने , वो किस प्रकार शहीद ए आजम कहलाए। उन्होंने छात्राओं में उनके विचारों को धारण करने का संदेश दिया। छात्राओं ने इस कार्यक्रम में बढ़चढकर भाग लिया। इसी कड़ी में छात्राओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए भाषण, कविता, व गीत प्रस्तुत किए व संकल्प लिया के वे भी अच्छे कार्य कर देश व माता- पिता का नाम रोशन करेंगे । श्रीमति बबिता पवार ने बच्चों को हर वो कार्य करने के लिए प्रेरित किया जिससे उन्हें उनके जीवन के बाद भी याद किया जा सके। इस अवसर पर श्रीमती रविंद्र, श्री रमेश कुमार, श्री ग्रीन कुमार रहे।
--
|