News Details
News image

Orientation Programme


Posted on 27/09/2022

दिनांक 24/09/2022 को प्रातः 10 बजे राजकीय कन्या महाविद्यालय पिल्लूखेड़ा के प्रांगण में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया I इस प्रोग्राम में बी.ए./बी.कॉम. प्रथम वर्ष की छात्राओं को सम्बोधित किया गया I प्रोग्राम की शुरुआत प्राचार्य ओ.पी. गुप्ता के अभिभाषण से हुई I उन्होंने ओरिएंटेशन प्रोग्राम के मुख्य उदेश्य से अवगत करवाया और छात्राओं को इसके महत्व को बताते हुए कहा कि महाविद्यालय स्टाफ के द्वारा छात्राओं को सरकार द्वारा दिए जाने वाली हर संभव सुविधा का लाभ पहुचाया जायेगा I उन्होंने छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए हर संभव प्रयास करने पर जोर दिया। महाविद्यालय के सभी शेक्षणिक स्टाफ सदस्यों द्वारा अपने अंतर्गत किए जाने वाले काम व स्कीम के बारे में छात्राओं को बताया कि वे किस प्रकार किस सुविधा का समय रहते लाभ उठा सकते है व कौन-कौन से कागजात तैयार किये जायेगे I इसमें मुख्य रूप से Proctor/Chief Mentor,Anti Corruption/Anti Ragging & sexual Harassment, Placement Cell,Learning License/Passport, Women Cell,NSS, Voter identity Card, Registrar/University Affairs, SC Scholarship & Welfare,Sports,Grievance Cell, Subject change and Name struck off, BC & Other Scholarship,Earn while you learn ,Cultural,Library और Internal Complaint के बारे में छात्राओं को बताया गया I उन्होंने बताया कि छात्राओं को अपने उदेश्य को प्राप्त करने के लिए समय पाबन्द, कड़ी मेहनत, व लगन के साथ मेहनत करने से ही लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है I इस उपलक्ष्य में श्रीमती बबिता पवार ,श्रीमती रविंदर,श्रीमान रजत,श्रीमान रमेश, श्रीमान प्रदीप, श्रीमान संजय, श्रीमान देवेंदर, व श्रीमान ग्रीन शामिल रहे I