News Details |
One day Workshop on National Education Policy -2020
Posted on 28/04/2023
27/04/2023
राजकीय कन्या महाविद्यालय, पिल्लूखेड़ा में रिसर्च मैथडोलॉजी पर एक कार्यशाला का आयोजन
आज दिनांक 27/04/2023 को राजकीय कन्या महाविद्यालय, पिल्लूखेड़ा में एक दिवसीय " रिसर्च मैथडोलॉजी" और "नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 " पर दो कार्यशाला आयोजित की गयी। यह कार्यशाला ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आयोजित हुई जिसमें ऑनलाइन माध्यम से अंतराष्ट्रीय स्तर पर अमरीका व नेपाल से शोधार्थी जुड़े हुए थे व राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रदेशों वस्तुत: -हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, यूपी, उत्तराखंड, राजस्थान, जम्मू, पंजाब, बिहार, हरियाणा और दिल्ली जुड़े। प्रथम कार्यशाला में 343 प्राध्यापक तथा शोधार्थी जुड़े और दूसरी कार्यशाला में 182 प्राध्यापक लाभान्वित हुए। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय से प्रोफेसर संजय कुमार सिन्हा, डीन एकेडमिक अफेयर्स तथा डीन फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ओमप्रकाश गुप्ता जी ने की। डॉ. ओ पी गुप्ता ने मुख्य वक्ता और विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। सुबह के सत्र में डॉ. सिन्हा ने रिसर्च मथोडोलॉजी के बारे में विद्यार्थियों के साथ अपने विचार सांझा किए। उन्होंने बताया कि हम किस प्रकार से अपने शोध–कार्य को बेहतर बना सकते है। उन्होंने रिसर्च विधि के बारे में छात्राओं को विस्तारपूर्वक बताया जिसमें मुख्यत अवलोकन, शोध समस्या को परिभाषित करना, लिटरेचर का अध्ययन, हाइपोथेसिस का निर्माण, शोध डिजाइन, आंकड़ों का एकत्रीकरण, आंकड़ों का अध्यन्न तथा रिपोर्ट तैयार करने की विधि प्रमुख रहे। इसके साथ साथ उन्होंने वर्तमान समय में आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रकार की शोध प्रक्रियाओं की भी जानकारी प्रदान की।
इसी कड़ी में दूसरी कार्यशाला “नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020–क्रियान्वन” के संदर्भ में विभिन्न प्रदेशों से जुड़े शिक्षकगण के समक्ष अपने विचार रखे।
संयोजिका डॉ. सुमिता आशरी ने मुख्य वक्ता की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया।
सह -संयोजक श्री रमेश कुमार ने मुख्य वक्ता डॉ एस.के. सिन्हा, प्राचार्य डॉ. ओ.पी. गुप्ता ने बताया वर्तमान में इन दोनों विषय की जानकारी शोध के क्षेत्र में सभी शोधार्थियों को होना अत्यंत आवश्यक है। डॉ आशरी ने बताया ऐसे संदर्भित तथा सारगर्भित विषयों पर निरंतर कार्यशाला की आवश्यकता को देखते हुए ग्रामीण परिवेश में स्थित राजकीय महाविद्यालय पिल्लूखेड़ा में होना अत्यंत हर्ष का विषय है और समय समय पर इस तरह का आयोजन होते रहने चाहिए। मंच का सफल संचालन प्रोफेसर दीपक कुमार ने किया।
इस कार्यक्रम में सभी विद्यार्थी और विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य, सह–आचार्य तथा सहायक आचार्य ने ऑनलाइन जूम माध्यम से भाग लिया। दोनों कार्यशालाओं का सीधा प्रसारण फेसबुक लाइव माध्यम से किया गया।
प्रोफेसर सिन्हा ने अपने वक्तव्य में क्रेडिट प्रणाली के विषय में विस्तृत जानकारी दी कि सरकार किस प्रकार इसके माध्यम से शिक्षा नीति का क्रियान्वन आने वाले वर्ष से करने वाली है। शिक्षक स्तर पर हमें किस प्रकार से स्वयं को तैयार करना होगा ताकि बेहतरीन रूप से हम इसके माध्यम से छात्रों को प्रशिक्षित कर सकते हैं और शिक्षा की संरचनात्मक तंत्र में पारदर्शिता ला सकते हैं।
श्री रमेश कुमार ने ऑनलाइन माध्यम से भाग लेने वाले विद्यार्थियों, शिक्षकगण और गैर शैक्षिक सदस्यों का धन्यवाद किया। मंच का सफल संचालन प्रोफेसर दीपक कुमार ने किया।
इस अवसर पर श्रीमती रविंदर, सुरक्षा, रजत, ग्रीन आदि का सहयोग ऑफलाइन आयोजन सदस्य के रूप में तथा महाविद्यालय की ऑनलाइन आयोजन समिति सदस्य श्री दीपक कुमार, संजय कुमार, प्रदीप कुमार, देवेंद्र के साथ साथ विशेष सहयोग श्री मोहित कुमार, सह–प्राध्यापक राजकीय महाविद्यालय नरवाना का तथा विश्वविद्यालय से डॉ. सत्यानंद का रहा। महाविद्यालय के गैर–शैक्षिक सदस्य श्री गोविंद, संदीप, माफी यासीन, यशपाल भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
|