News Details
News image

Oath taking program under savchta pakhwada


Posted on 01/10/2025

महार्षि जमदग्नि गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स पिल्लुखेड़ा में दिनांक 30 सितम्बर 2025 को स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य डॉ. रणबीर सिंह ने की तथा एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रविन्दर ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया। समारोह की शुरुआत प्राचार्य डॉ. रणबीर के प्रेरणादायक संबोधन से हुई, जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को स्वच्छता को जीवन का मूल मंत्र बनाने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद एन.एस.एस. स्वयंसेवकों , विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों ने सामूहिक रूप से स्वच्छता शपथ ग्रहण की। शपथ के माध्यम से सभी ने यह संकल्प लिया कि वे स्वयं स्वच्छ रहेंगे और दूसरों को भी स्वच्छता के लिए जागरूक करेंगे। साथ ही, कॉलेज परिसर व समाज को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने में सक्रिय सहयोग देंगे। कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रविन्दर ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत सफाई अभियान, प्रतियोगिताएँ और जन-जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। अंत में प्राचार्य डॉ. रणबीर ने विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया।