News Details
News image

Inter Department debate competition


Posted on 22/11/2022

राजकीय कन्या महाविद्यालय, पिल्लूखेड़ा (जींद) में 22 नवम्बर 2022 को अर्थशास्त्र एवं भूगोल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में वाद-विवाद प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का मुख्य विषय समाज में व्याप्त सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरण संबंधी समस्याओं के कारणों एवं प्रभावों पर वाद-विवाद माध्यम से समाधान तक पहुंचना था। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ओ.पी. गुप्ता जी ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतियोगिता में शिरकत की तथा अपने विचारों से छात्राओं को आशीर्वाद दिया और बताया कि इस प्रकार की गतिविधियाँ छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु अनिवार्य है जिन पर एक विद्यार्थी के भविष्य की नींव टिकी होती है। इस प्रतियोगिता के संयोजक अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. देवेन्द्र ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भागीदारी करने हेतु छात्राओं में बहुत अधिक उत्साह देखा गया जिसकी वजह से कुल 13 टीमों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभागिता की। प्रत्येक टीम में 2 छात्रायें थी जिनमें से एक छात्रा ने मुद्दे के पक्ष तथा दूसरी छात्रा ने विपक्ष में अपने विचार रखे। छात्राओं ने विदेशी निवेश, पूंजीवाद, बढ़ती जनसंख्या, पर्यावरण प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग, सोशल मीडिया, कार्बन कार्बन उत्सर्जन, ओजोन क्षरण, पराली में आग ना लगाना जैसे महत्वपूर्ण समस्याओं को चिन्हित करते हुए अपने विचारों को पूरे आत्मविश्वास के साथ व्यक्त किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका असिस्टेंट प्रोफ़ेसर दीपक, प्रो. संजय कुमार, प्रो. ग्रीन कुमार ने निभाई। इस प्रतियोगिता में मेघा और अंजली की टीम प्रथम, तनु और हर्षिता की टीम द्वितीय और पायल और साक्षी की टीम तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम के सह संयोजक भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो. प्रदीप कुमार जी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के स्टेज फीयर को दूर करना और हमारे समाज में विभिन्न प्रकार की समस्याओं के बारे में अवगत कराना था। आयोजन की सफलता से खुश होकर यह कहा कि प्रतिभागियों की संख्या ने उनमें और भी अधिक ऊर्जा और उत्साह भर दिया है। सभी प्रतिभागियों को अपने आस -पास किसानों को पराली न जलाने के लिए अपील करना और इसके महत्व के बारे में बताने की भी शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त टीचिंग और नॉन -टीचिंग स्टाफ मौजूद रहा।