News Details |
Speech Compitition on Hindi Day
Posted on 15/09/2022
आज दिनांक 14 सितंबर को राजकीय कन्या महाविद्यालय पिल्लूखेड़ा (जींद) में हिन्दी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।इस सुअवसर पर हिंदी विभाग के द्वारा हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉक्टर ओ पी गुप्ता जी के संबोधन से हुई। उन्होंने छात्राओं को बताया कि हिंदी भाषा को कब और कैसे राजभाषा का दर्जा मिला। हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष श्री संजय कुमार ने छात्राओं को हिंदी भाषा के महत्व के बारे में बताया और हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार के बारे में बताया ।इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की 25 छात्राओं ने प्रतिभागिता दर्ज की। निर्णायक मंडल की भूमिका श्री रमेश कुमार, सह-आचार्य पॉलिटिकल साइंस, श्री दीपक कुमार, सह-आचार्य अंग्रेजी एवं श्री प्रदीप कुमार, सह-आचार्य भूगोल ने निभाई। बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा नैंसी ने प्रथम स्थान, बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा मेघा ने द्वितीय एवं बीए तृतीय वर्ष की छात्रा तमन्ना और बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त टीचिंग स्टाफ उपस्थित रहा।
|