News Details
News image

Book Release Event


Posted on 31/05/2024

दिनांक 18 मई को महर्षि जमदग्नि राजकीय कन्या महाविद्यालय, पिल्लूखेड़ा, जींद के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. देवेंद्र और दीपक कुमार द्वारा संपादित पुस्तक "सोशल वेल बीइंग इन इंडिया: इश्यूज एंड रेमेडीज" का विमोचन प्राचार्या डॉ. तनाशा हुड्डा द्वारा किया गया। यह पुस्तक समकालीन भारतीय समाज में सामाजिक कल्याण की अवधारणा से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर अंतर्दृष्टिपूर्ण प्रतिबिंब का संग्रह है। इस पुस्तक में उन सभी प्रमुख समस्याओं को उजागर किया गया है जो सामाजिक कल्याण के लक्ष्य प्राप्ति में अवरोधक हैं तथा इन बाधाओं को दूर करने हेतु इष्टतम उपाय भी सुझाती है। इस पुस्तक में कुल बारह अध्याय हैं जिनमें प्रमुखतः लिंग भेद, लिंग बजट, लिंग अनुपात में असमानता, वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य से संबंधित चुनौतियाँ, मलिन-बस्तियों में जीवनयापन, भारत में शिक्षा की गुणवत्ता, ग्लोबल वार्मिंग का खतरा और जलवायु परिवर्तन जैसे प्रमुख सामाजिक मुद्दों से संबंधित विषयों पर अमूल्य विचारों का संकलन हैं। डॉ. तनाशा हुड्डा ने दोनों प्राध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि यह पुस्तक समाज में व्याप्त विभिन्न सामाजिक समस्याओं पर प्रकाश डालती है और समाज कल्याण के लिए नीति निर्माताओं का मार्गदर्शन करने में अहम भूमिका निभाएगी।