News Details
News image

World Ozone Day


Posted on 11/10/2021

राजकीय कन्या महाविद्यालय, पिल्लूखेड़ा (जींद) में भूगोल विभाग, ईको क्लब , नेचर इंटरप्रिटेशन सेंटर द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में " आजादी का अमृत महोत्सव " आजादी के 75 वे वर्ष के उपलक्ष्य में “World Ozone Day” के अवसर पर पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर भूगोल विषय की सभी छात्राओं ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया। और यह शपथ भी ली कि वह अपने घर और आस -पास एक- एक पौधा जरूर लगाएंगे। महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती बबिता पंवार ने वनों की महत्ता के बारे में सभी विद्यार्थियों को संबोधित किया ।भूगोल विभागाध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार ने वर्ल्ड ओजोन डे के बारे मे बताया यह प्रत्येक वर्ष 16 सितंबर को मनाया जाता है । हमारे वायुमंडल में ओजोन लेयर ना होती तो पृथ्वी पर बहुत सी भयंकर बीमारियों चमड़ी के रोग आदि के रूप में देखने को मिलती। इसीलिए सब को अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।ओजोन परत के सुरक्षित न होने से लोगों, पेड़ों और पशुओं के जीवन पर बहुत बुरा असर पड़ेगा। दिनों-दिन बढ़ रही औद्योगिक गतिविधियों के कारण आज हमारे जीवन को बचाने वाली ओज़ोन परत को खतरा पैदा हो गया है। इसलिए सभी को इसके बचाव के लिए कार्य करना होगा । इस अवसर पर महाविद्यालय का सभी टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ मौजूद रहे। भूगोल विभाग