News Details |
Independence Day Celebration 2020
Posted on 18/08/2020
दिनांक:15-08-2020
राजकीय कन्या महाविद्यालय, पिल्लूखेड़ा ने स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बड़े ही उत्साह और गर्मजोशी के साथ किया। महाविद्यालय के इकलौते सहायक सहयोगी, श्री यशपाल जी को ध्वजारोहण का सम्मान प्राप्त हुआ। विलक्षण प्रतिभा की धनी महान साहित्यकार एवं प्राचार्या डॉ॰ मंजू लता जी ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज का दिन हम सबके लिए गौरवान्वित होने का दिन है। महामारी का प्रभाव भी आज के विशेष दिन के लिए हमारे उल्लास को कम नहीं कर पाया है। महाविद्यालय की छात्राओं को ऑनलाइन संदेश से प्रेरित करते हुए कहा की राष्ट्रभक्ति का जज्बा सर्वोच्च है। इसके सामने धर्म, जाति, क्षेत्र और वैयक्तिकता सब फीके हैं । इसलिए देश प्रेम संस्कार अर्जित करें और कोरोनाकाल में अपने मनोबल को जरा भी कमतर ना होने दें । हरित हरियाणा अभियान को समुन्नत करते हुए महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने वैयक्तिक स्तर पर पौधे रोपित करते हुए स्वयं को और महाविद्यालय की छात्राओं को हरित हरियाणा अभियान में उच्चतर शिक्षा निदेशालय के साथ पंजीकृत करवाया और प्रण लिया कि वे इन पौधों की उचित देखभाल करेंगे । पौधारोपण के अतिरिक्त वृक्ष स्नेहबंधन अभियान से भी महाविद्यालय की सभी छात्राएं और सभी शिक्षाविद जुड़े। डॉ मंजू लता ने महाविद्यालय परिवार की इस अभियान के लिए हार्दिक प्रशंसा अभिव्यक्त की।
असिस्टेंट प्रोफेसर श्री दीपक कुमार ने मंच का संचालन किया और वीर शहीदों के अविस्मरणीय बलिदान को याद करते हुए उनके सम्मान में वीर रस से ओतप्रोत कविता का वाचन किया। असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती बबीता पवार, श्रीमती पूनम, श्री संजय कुमार, श्री प्रदीप कुमार, श्री देवेंद्र एवं श्री ग्रीन जी ने वीर शहीदों को अंतः करण से याद करते हुए अपने-अपने विचार रखे।
|