News Details |
Lecture on Yoga - Necessity of present.
Posted on 02/12/2022
आज दिनांक 2 दिसंबर ,2022 को राजकीय कन्या महाविद्यालय पिल्लqखेड़ा में "योग -वर्तमान समय की
जरूरत" विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया ।व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में श्री सूर्य देव आर्य योग
आचार्य व समाज सेवक ने शिरकत की। श्री सूर्य देव आर्य पिछले कई सालों से रेड क्रॉस में योग प्रशिक्षक व
समाज सेवक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रविंदर में आचार्य जी का
महाविद्यालय में पहुंचने पर स्वागत किया। उन्होंने बड़े ही सुंदर व साधारण शब्दों में छात्राओं को योग व
नैतिक मूल्यों का महत्व समझाया ।उन्होंने बताया कि स्वस्थ शरीर के अंदर ही स्वस्थ मन निवास करता है,
तथा हमारा शरीर हमारे राष्ट्र व परिवार की संपत्ति है, जिसे स्वस्थ रखना हमारा परम कर्तव्य है ।उन्होंने
छात्राओं को कुछ सामान्य योगाभ्यास भी करवाए जिन्हें प्रतिदिन करके हम अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं
।उन्होंने छात्राओं को ताली बजाने का महत्व बताया जिससे हमारे पूरे शरीर का एक्यूप्रेशर होता है। मन को
नियंत्रित करने व पढ़ाई में ध्यान बढ़ाने के लिए छात्राओं को ओम का उच्चारण में गायत्री मंत्र का पाठ भी
करवाया गया।राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिललू खेड़ा से प्राध्यापक श्री कृष्ण आर्य ने छात्राओं को
प्रकृति से जुड़ने की ओर अगृसर किया। कार्यकारी प्राचार्य श्री रमेश कुमार ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद
दिया व छात्राओं से कहा की आचार्य जी द्वारा बताए गए नियमों का अधिक से अधिक अपने जीवन में अपनाएं
व उन नियमों के अनुसार अपना जीवन जीने से जीवन में बहुत आगे बढ़ा जा सकता है।
|