| News Details |
Media Coverage on 29/09/2025
Posted on 30/09/2025
पिल्लूखेड़ा, 29 सितम्बर 2025 — महर्षि जमदग्नि राजकीय कन्या महाविद्यालय, पिल्लूखेड़ा में स्नातक स्तर पर संस्कृत विषय प्रारंभ करने के लिए आज निरीक्षण टीम ने महाविद्यालय का दौरा किया। यह टीम चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद द्वारा गठित की गई थी।
इस निरीक्षण में श्री दीपक कुमार (महाविद्यालय के रजिस्ट्रार), सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी ने कोऑर्डिनेटर की भूमिका निभाई। निरीक्षण समिति में संयोजक की भूमिका डॉ. जगदीश गुप्ता, प्राचार्य आर्य कॉलेज, पानीपत ने निभाई तथा निरीक्षण में डॉ. विजय कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर एवं डॉ. नीरज सिंह, डिप्टी रजिस्ट्रार, चौधरी रणबीरसिंह विश्वविद्यालय समिति सदस्य के रूप में शामिल रहे। टीम ने महाविद्यालय में उपलब्ध सभी अभिलेखों की जांच की और कॉलेज परिसर का निरीक्षण करते हुए आधारभूत संरचनाओं का अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान टीम ने प्रयोगशालाओं, कक्षाओं, पुस्तकालय, एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया और संस्कृत विषय प्रारंभ करने की तैयारियों का मूल्यांकन किया। महाविद्यालय प्राचार्य, डॉ रणबीर सिंह एवं स्टाफ ने टीम का स्वागत किया और सभी आवश्यक जानकारी एवं दस्तावेज प्रस्तुत किए। टीम की रिपोर्ट विश्वविद्यालय भेजी जाएगी, जिसके आधार पर आगे की स्वीकृति दी जाएगी।
|