Events and Activities Details
Event image

Celebration of “Constitution Day” on 26th November 2021


Posted on 23/02/2022

राजकीय कन्या महाविद्यालय पिल्लूखेड़ा (जींद) में 26 नवंबर 2021 को "संविधान दिवस" के उपलक्ष्य में निदेशालय के आदेशानुसार सभी को संविधान की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती बबीता पवार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संविधान के महत्व के बारे में बताया। श्री प्रदीप कुमार, सहायक प्राध्यापक, भूगोल विशेष दिवस आयोजन समिति के प्रभारी ने बताया कि सविधान दिवस के उपलक्ष में महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों ,कर्मचारियों और अधिकारियों ने संविधान की शपथ ली। इस अवसर पर भारत सरकार और हरियाणा सरकार द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है उन सब गतिविधियों में भी विद्यार्थियों ने बढ़- चढ़कर भाग लिया और अपने प्रमाण पत्र सांझा किए। अवसर पर महाविद्यालय का समस्त परिवार मौजूद रहा।