Events and Activities Details |
Poster Making Competition
Posted on 04/09/2023
आज दिनांक 04-09-2023 को राजकीय कन्या महाविद्यालय, पिल्लूखेड़ा में राष्ट्रीय स्वयं सेवा योजना एवं लीगल लिटरेसी सेल के संयुक्त तत्वाधान में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | प्रतियोगिता के मुख्य विषय नशा मुक्ति अभियान, ड्रग एडिक्शन, पर्यावरण संरक्षण, बालिका शिक्षा व प्लास्टिक मुक्त हरियाणा रहे | राष्ट्रीय स्वयं सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं ने इन विषय पर पोस्टर बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया | कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रविंद्र ने स्वयंसेविकाओं की इन विषयों के प्रति जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि हम एक स्वस्थ व सुंदर समाज का निर्माण कर सके | प्रतियोगिता में क्षीर नीर विवेकी निर्णायक मंडल की भूमिका श्रीमती सुरक्षा (सहायक प्राध्यापिका गणित), श्रीमान रजत व श्रीमान संजीव (सहायक प्राध्यापक वाणिज्य विभाग) ने निभाई | कार्यकारी प्राचार्या श्रीमती बबीता पवार ने छात्राओ को आगे भी इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लेने की प्रेरणा दी | उन्होंने सभी छात्राओ के पोस्टर देखे व छात्राओ की सराहना की। निर्णायक मंडल से श्रीमान रजत जी ने निर्णय सुनाया। श्री ग्रीन कुमार ने कोई स्थान प्राप्त न करने वाली छात्राओ से परिणाम से निराश न होकर आगे ओर कङी मेहनत करने व कभी हार न मानने की भावना अपनाने की प्रेरणा दी ।पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम अंशु (बीए द्वितीय वर्ष), द्वितीय निशु (बीए द्वितीय वर्ष), तृतीय कोमल (बीए द्वितीय वर्ष) रही |
|