Events and Activities Details
Event image

Teej Celebrations


Posted on 07/08/2024

दिनांक 7 अगस्त 2024 को महर्षि जमदग्नि राजकीय कन्या महाविद्यालय पिल्लूखेड़ा जींद में हरियाली तीज के उपलक्ष में प्राचार्या डॉक्टर रचना शर्मा के निर्देशन में कार्यकारी प्राचार्या श्रीमती सुरक्षा की अध्यक्षता में महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में तीज पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्राओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए खूबसूरत डांस की प्रस्तुति दी। कुछ बच्चों ने अपनी कलाकारी दिखाते हुए अपने सहपाठियों तथा कॉलेज की प्राध्यापिकाओं को मेहंदी लगाई ।इसके बाद सभी स्टाफ के सदस्यों व छात्राओं ने झूले झूल कर इस पावन पर्व का आनंद उठाया। श्रीमती सुरक्षा ने कहा कि भारतवर्ष त्योहारों का देश है। यहां प्रत्येक पर्व बड़े धूमधाम व खुशहाली के साथ मनाया जाता है। तीज का पर्व भी इन्हीं में से एक है।हरियाली तीज का पर्व हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना के लिए व्रत करती है। अंत में श्रीमती सुरक्षा ने सभी बच्चों को इस पावन पर्व की बधाई दी तथा बच्चों ने पूरे हर्षोल्लास के साथ इस त्यौहार को मनाया।