Events and Activities Details |
Extension Lecture under Placement Cell
Posted on 23/02/2022
राजकीय कन्या महाविद्यालय, पिल्लूखेड़ा में प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान मे एक दिवसीय कैरियर संबंधी,रोजगार व प्लेसमेंट उन्मुखी व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती बबीता पंवार ने कार्यक्रम में मुख्य वक्ता की भूमिका में शिरकत करने वाले आरकेएसडी स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैथल के प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह आर्य का
महाविद्यालय परिवार की तरफ से स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह आर्य ने छात्राओं को कैरियर काउंसलिंग करते हुए बताया कि छात्राएं स्नातक के बाद क्या करे तथा उनके सामने स्नातक के बाद कौन कौन से ऑप्शन होगे। उन्होंने कहा कि सभी छात्राएं अपनी कर्मठता को पहचाने,अपनी प्रतिभा को जाने और इसी के अनुरूप अपने प्राप्त ज्ञान व कौशल से समाज के उच्च क्षेत्र से जुड़े जिससे वे समाज व राष्ट्रवाद की उन्नति में भागीदार बन सके । अपना विकास करें व स्वरोजगार को बढ़ावा दें। प्रोफेसर आर्य ने गवर्नमेंट सेक्टर और प्राइवेट सेक्टर में तेजी से बढ़ते अवसरों और संभावनाओं से छात्राओं को परिचित करवाया और इसके साथ ही उन्होंने UPSC, HSSC, HPSC , बैंकिंग, रेलवे, पत्रकारिता, टूरिज्म, होटल मैनेजमेंट इत्यादि क्षेत्रों में भर्ती प्रक्रिया के बारे में छात्राओं को बड़ी सूक्ष्मता से बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि प्राइवेट सेक्टर में रोजगार के अवसर निरंतर बढ़ रहे हैं जिसके लिए विद्यार्थियों में गुणात्मक शिक्षा का होना अनिवार्य है ।प्रोफेसर आर्य ने कौशल विकास के विभिन्न तरीकों से छात्राओं को अवगत करवाया तथा साथ ही उन्होंने छात्राओं के भविष्य के विषय में चुनाव संबंधित सवालों के जवाब दिए। कार्यक्रम के अंत में प्लेसमेंट सेल प्रभारी प्रोफेसर रमेश गोयत ने मुख्य वक्ता प्रोफेसर आर्य का छात्राओं का उचित मार्गदर्शन करने के लिए धन्यवाद किया और छात्राओं को बताया कि छात्राएं अपने सर्वांगीण विकास के लिए अपने छिपी प्रतिभा को पहचाने और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ते हुए राष्ट्र निर्माण करें। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के व्याख्यान आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य आज के इस प्रतिस्पर्धात्मक युग में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार को लेकर मिलने वाले अवसर और चुनौतियों से छात्राओं को रूबरू करवाना था इस अवसर पर प्रोफेसर सुरक्षा, रविंद्र प्रदीप दीपक देवेंद्र व रजत उपस्थित रहे।
|