| Events and Activities Details |
Poster Making and Slogan Writing Competition
Posted on 30/08/2025
एम. जे. राजकीय कन्या महाविद्यालय, पिल्लुखेड़ा के Anti-Drug Awareness Cell के तत्वावधान प्राचार्य डॉ रणबीर सिंह जी की अध्यक्षता में नशा मुक्ति जागरूकता विषय पर पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना और उन्हें समाज में नशामुक्त वातावरण के निर्माण के लिए प्रेरित करना था।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. रणबीर सिंह जी ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि नशा केवल व्यक्ति को ही नहीं, बल्कि पूरे समाज और परिवार को प्रभावित करता है। युवा पीढ़ी को इस अभिशाप से बचाने के लिए ऐसे रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन समय की मांग है। संयोजिका श्रीमती बबीता पवार ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि छात्राओं के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने का यह प्रयास निश्चित रूप से सकारात्मक परिणाम देगा। श्रीमती रविंदर और महाविद्यालय के अन्य स्टाफ सदस्यों ने प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक सहयोग किया।
प्रतियोगिता में 25 छात्राओं ने भाग किया। छात्राओं ने आकर्षक पोस्टर बनाकर और प्रभावी नारों के माध्यम से नशा मुक्त समाज का संदेश दिया। निर्णायक मंडल ने सभी प्रविष्टियों का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन किया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशी बी.ए. प्रथम वर्ष , रोल न. 33, द्वितीय स्थान रेणु बी. कॉम तृतीय वर्ष रोल न. 1, तृतीय स्थान खुशी , बी. ए. प्रथम वर्ष रोल न.47 ने प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय परिसर में “Say No to Drugs, Yes to Life”का नारा गूंज उठा। छात्राओं का उत्साह देखते ही बनता था और उन्होंने नशा मुक्ति के संदेश को समाज तक पहुँचाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर निर्णायक मंडल में श्री रमेश कुमार , सहायक प्राध्यापक राजनीतिक विज्ञान, श्रीमती सुरक्षा, सहायक प्राध्यापिका गणित, श्री संजीव कुमार, सहायक प्राध्यापक वाणिज्य शामिल रहे। कार्यक्रम के सफल संचालन में सुख सहायक रेणु, प्रीति का विशेष योगदान रहा। महाविद्यालय प्राचार्य ने इस आयोजन की सराहना की और कहा कि आने वाले समय में इस प्रकार के कार्यक्रमों को और भी बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।
|