Events and Activities Details |
Best out of waste ,Making Short video on the issue of problem faced by women in daily life, Photography using smart phone, Singing competition
Posted on 09/05/2023
राजकीय कन्या महाविद्यालय पिल्लूखेड़ा (जींद )में दिनांक 4 अप्रैल 2023 से 8 अप्रैल 2023 के दौरान Drama Club, Fine Arts Club, Music Club and Performing Arts Club के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गई ।कार्यक्रम की मुख्य संचालिका श्रीमती सुरक्षा सहायक अध्यापक (गणित विभाग),श्रीमती रविंदर ,श्री दीपक कुमार ,श्री रजत कुमार ,श्री ग्रीन कुमार ने कार्यक्रम के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।इस कार्यक्रम में निम्नलिखित प्रतियोगिताएं करवाई गई -Best out of waste,Making Short video on the issue of problem faced by women in daily life, Photography using smart phone, Singing competition ।इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका Dr Sumita Ashri, Mr. Ramesh Kumar, Mr. Sanjay Kumar और इंग्लिश में और Mr.Pardeep Kumar Pardeep Kumar रहे। इन प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं अपनी कला का प्रदर्शन किया ।बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशी बीकॉम द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान अन्नू बीए अंतिम वर्ष तथा तृतीय स्थान निशू एवं प्रीति b.a. प्रथम वर्ष को प्राप्त हुआ। मेकिंग शॉर्ट वीडियो कंपटीशन में प्रथम स्थान जन्नत b.a. फर्स्ट ईयर ,द्वितीय स्थान कृति b.a. सेकंड ईयर एवं तृतीय स्थान दिव्या विभूति बीए अंतिम वर्ष की छात्रा ने प्राप्त किया फोटोग्राफी यूजिंग स्मार्टफोन कंपटीशन में प्रथम स्थान अंशु b.a. प्रथम वर्ष की छात्रा , द्वितीय स्थान तनुजा अंतिम वर्ष और अनामिका b. a प्रथम वर्ष की छात्रा एवं तृतीय स्थान मधु b.a. फाइनल ईयर तथा सिंगिंग कंपटीशन में अंशु प्रथम वर्ष , दिव्या बी ए अंतिम वर्ष तथा अनामिका बीए अंतिम वर्ष को प्राप्त हुआ महाविद्यालय प्राचार्य ओपी गुप्ता जी ने सभी विजेता छात्राओं को बधाई दी तथा सभी बच्चों को अधिक से अधिक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया ।साथ ही उन्होंने संयोजक कमेटी को इन प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन पर बधाई दी।
|