Events and Activities Details |
International Human Rights Day
Posted on 23/02/2022
राजकीय कन्या महाविद्यालय ,पिल्लूखेड़ा (जींद) में विशेष दिवस आयोजन समिति और नेहरू युवा केंद्र ,जींद के संयुक्त तत्वाधान में "अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस" मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती बबिता पवार ने नेहरू युवा केंद्र की तरफ से आए सभी अतिथियों का अभिनंदन और स्वागत किया। श्री प्रदीप कुमार, सहायक प्राध्यापक भूगोल ने बताया कि 10 दिसंबर 2021 को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष में एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और इस प्रतियोगिता में 30 छात्राओं ने प्रतिभागीता की। इस अवसर पर निर्णायक मंडल की भूमिका श्री दीपक कुमार, सहायक अध्यापक अंग्रेजी और श्री देवेंद्र कुमार ,सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र ने निभाई। नेहरू युवा केंद्र ,जींद की तरफ से श्री राहुल जी ने इस प्रतियोगिता के लिए विजेता छात्राओं को बधाई दी एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:
प्रथम स्थान: तमन्ना, बी.ए.II
द्वितीय स्थान: अमन,बी.ए.III
तृतीय स्थान: आशा,बी.ए.I
|