Events and Activities Details
Event image

Talent Search Competition


Posted on 13/09/2024

Talent Search Competition Day -1 महर्षि जमदग्नि राजकीय कन्या महाविद्यालय पिल्लूखेड़ा ,जींद‌ मे चौधरी‌ रणवीर सिंह विश्वविद्यालय (जींद) के आदेशानुसार प्राचार्य डॉ ‌ रचना शर्मा ‌ के निर्देशन में व श्रीमती बबीता पवार की अध्यक्षता में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के प्रथम दिन महाविद्यालय प्रांगण में कुल 8 प्रतियोगिताओं (रंगोली, पेंटिंग, भाषण, कविता पाठ, प्रश्नोत्तरी, ‌हरियाणवी ट्रेडिशनल, ‌ वाद्य यंत्र, ‌ऑन द स्पॉट फोटोग्राफी) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती सुरक्षा रही।