Events and Activities Details
Event image

National Level Online Quiz Competition on the Birthday of Swami Vivekananda


Posted on 23/02/2022

राजकीय कन्या महाविद्यालय, पिल्लूखेड़ा (जींद) प्रांगण में "आजादी का अमृत महोत्सव" के अंतर्गत 12 जनवरी 2022 को स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस पर भूगोल, अंग्रेजी और अर्थशास्त्र विभाग व विशेष दिवस आयोजन समिति के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तरीय ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर इस प्रतियोगिता को ऑनलाइन माध्यम से करवाया गया। प्रतियोगिता का विषय स्वामी विवेकानंद जी के जीवन दर्शन और उनकी शिक्षाओं पर आधारित था। इस प्रतियोगिता में भारतवर्ष के समस्त राज्यों के शिक्षण संस्थानों को पूर्व सूचना देकर इस आयोजन में अधिक से अधिक प्रतिभागियों को सम्मिलित करने का प्रयास किया गया। इस प्रयास का सुखद परिणाम यह रहा कि भारत के विभिन्न राज्यों उड़ीसा, उत्तर प्रदेश ,मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तराखंड, गोवा, तमिलनाडु, पंजाब, राजस्थान आदि से युवाओं ने प्रतिभागी बन श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। 1425 विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभागिता की। पूर्ण अनुशासन की पालना करते हुए ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का लिंक निर्धारित समय पर (10:00 बजे) खोला गया। श्री प्रदीप कुमार, संयोजक, भूगोल विभागाध्यक्ष एवं विशेष आयोजन समिति प्रभारी ने बताया कि प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर सहभागिता ने हमें उत्साहवर्धक अनुभूति प्रदान की है। प्रतिभागियों के उत्साह को देखते हुए भविष्य में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करवाया जाएगा। श्री दीपक कुमार, सह-संयोजक, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रतियोगिता की सूचना को प्रसारित किया तथा बताया कि सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रमाण पत्र प्रेषित किए जा रहे हैं। श्री देवेन्द्र, सह-संयोजक, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष ने इस प्रतियोगिता में तकनीकी विशेषज्ञ के रूप में प्रतियोगिता को मूर्तरूप प्रदान किया। ठीक समय पर जो प्रतिभागी जुड़ पाए उन्हें ही प्रतियोगिता में स्थान दिया गया और तत्काल ही प्रतिभागियों के बीच से विजेता विद्यार्थियों का चयन किया गया। प्रसन्नता का विषय यह रहा कि बहुत अधिक संख्या में विद्यार्थियों की जानकारी कठिन स्तर पर भी संतोषजनक पाई गई। आदरणीय प्राचार्या बबिता पवार जी ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई व शुभकामाएं दी। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे: Position Name College/Institution State/UT Class 1st Naina Aggarwal Gian Jyoti Global School Chandigarh 10th 2nd Aarti PIG Govt. College for women (Jind) Haryana B.Sc 2nd year 3rd Mohit Pant Kumaun University Uttarakhand M.Sc Geology 3rd Aman G.C.G.Pillu Khera Jind Haryana B.A. Final Year