Events and Activities Details |
Webinar on AZADI KA AMRIT MAHOTSAV
Posted on 23/02/2022
दिनांक 27 अक्तूबर को विशेष दिवस आयोजन समिति के द्वारा राजकीय महाविद्यालय पिल्लूखेड़ा जींद में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया । यह महाविद्यालय के लिए सौभाग्य का विषय था कि इस अवसर को सार्थकता प्रदान करने के लिए शहीदउधम सिंह राजकीयमहाविद्यालयमटक माजरी, करनाल से इतिहास विषय के एसोसिएट प्रोफेसरडॉ.राज कुमार मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि के रूप में शोभनीय थे।ऑनलाइन संगोष्ठी की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य श्रीमती बबीता पवार ने कि।उन्होंने मुख्य अतिथि का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत किया और बताया कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ इस वर्ष 2021को शुरु हुई जिसको विशेष बनाने के लिए पूरे देश में अमृत महोत्सव 12 मार्च,2021 से शुरु हुआ जो 75 सप्ताह तक चलेगा तथा 15 अगस्त, 2023 को इसका समापन होगा।ऑन लाइन संगोष्ठी में महाविद्यालय की सभी छात्राओं की सहभागिता हर्ष का कारक थी।आज के इस आयोजन का मुख्य विषय आजादी का अमृत महोत्सव था।मुख्य विषय के साथ जुड़े हर पहलू पर महान शिक्षा शास्त्री, शिक्षाविद, इतिहासकारडॉ.राज कुमार ने विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला । अपने वक्तव्य में उन्होंने आजादी के लिए महान शहीदों एवं योद्धाओंद्वारा दिए गए योगदान पर प्रकाश डाला और अपने विचारों से महाविद्यालय की छात्राओं का ज्ञानवर्धन करते हुए कहा-
दम दमे में दम नहीं अब खैर मांगो जान की
अ जफर बस हो चुकी तेग हिंदुस्तान की ।
बहादुर शाह जफर का जवाब था गाजियों में बू रहेगी जब तलक ईमान की,
तख्त ए लंदन तक चलेगी तेग हिंदुस्तान की।
संगोष्ठी का कुशल संचालन संयोजकश्री प्रदीप कुमार जी, सहायक प्राध्यापक भूगोल विभाग ने दक्षता पूर्वक किया।उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन निदेशालय के मार्गदर्शन में किया गया। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर इस आजादी के अमृत महोत्सव को हम मना रहे हैं। जो आजादी हमें मिली है उसको सँजोये रखने के लिए हमें दिन प्रतिदिन कुछ न कुछ अपना योगदान करना चाहिए।इस अवसर पर आयोजन सचिव श्री दीपक कुमार जी, सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी ने आए हुए मुख्यअतिथि, प्राचार्य, सभी प्राध्यापकों और विद्यार्थियों को इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद कियाऔर कहा कि हमें महान विभूतिओं के विचारों को अपने व्यक्तित्व में उतारना चाहिए। सह संयोजक श्री देवेंद्र कुमार अध्यक्ष अर्थशास्त्र विभाग ने तकनीकी संयोजन का कार्यभार कुशलतापूर्वक संचालित किया। संगोष्ठी में श्री संजय कुमार, श्री ग्रीन कुमार का सहयोग और महाविद्यालय की छात्राओं की उपस्थिति इस कार्यक्रम की सफलता का कारण था।
|