Events and Activities Details |
Quiz & Speech Competition
Posted on 13/04/2023
13/04/2023
राजकीय कन्या महाविद्यालय पिल्लूखेड़ा में महात्मा ज्योतिराव फुले और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती के उपलक्ष्य पर एक भाषण प्रतियोगिता व लिखित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ओ पी गुप्ता जी ने शिरकत की। उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जीवनी के बारे में विद्यार्थियों के साथ अपने विचार सांझा किए। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़- चढ़कर भाग लिया और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर व महात्मा ज्योतिराव फुले के जीवन के बारे में अपने विचार सांझा किए। कार्यक्रम संयोजक श्री संजय कुमार ,हिंदी विभागाध्यक्ष ने महात्मा ज्योतिराव फुले के सामाजिक परिवर्तन, नारी शिक्षा, उनके जीवन पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों से अनुरोध किया कि हमारे महापुरुषों की जीवनी से शिक्षा लेते हुए उनके पद चिन्हों पर चलना चाहिए। प्रतियोगिता सह -संयोजक श्री दीपक कुमार, प्रभारी साहित्यिक परिषद ने छात्राओं को भारत के संविधान के बारे में अवगत करवाया तथा महात्मा ज्योतिराव फुले जी द्वारा नारी सशक्तिकरण हेतु किए गए विभिन्न कार्यों से अवगत करवाया, इतिहास विभाग सोसाइटी के संयोजक श्री ग्रीन कुमार ने कहा कि हमें महापुरुषों के जीवन से शिक्षा लेनी चाहिए और अपने आप को हर परिस्थिति मैं संघर्ष करने के लिए तैयार करना चाहिए कॉमर्स विभागाध्यक्ष श्री रजत जी ने इस प्रतियोगिता को आयोजित करवाने में महत्वपूर्ण सहयोग दिया इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक सदस्य मौजूद रहे। भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका श्री रजत कुमार, श्री दीपक कुमार ,श्री ग्रीन कुमार ने निभाई। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक श्री प्रदीप कुमार,श्री देवेंद्र कुमार, और गैर-शैक्षणिक सदस्य श्री गोविंद, श्री संदीप, श्री यशपाल, श्रीमती सीमा और श्रीमती संतोष मौजूद रहे।
भाषण प्रतियोगिता के परिणाम:-
प्रथम स्थान: साक्षी, बी ए प्रथम वर्ष
द्वितीय स्थान: तमन्ना ,बी ए तृतीय वर्ष
तृतीय स्थान: सुमन ,बी ए प्रथम वर्ष
|