Events and Activities Details |
Celebration of World Entrepreneurship Day
Posted on 21/08/2025
महर्षि जमदग्नि राजकीय कन्या महाविद्यालय, पिल्लूखेड़ा में प्राचार्य डॉ रणबीर सिंह की अध्यक्षता में उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ के अंतर्गत एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया।
मुख्य वक्ता श्री दीपक कौशिक, निदेशक भैरव ग्रुप ऑफ आयुर्वेद का महाविद्यालय परिवार की ओर से पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को उद्यमिता के विभिन्न आयामों पर मार्गदर्शन दिया और अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए युवाओं को आत्मनिर्भरता, स्वरोजगार तथा स्टार्टअप अवसरों की ओर प्रेरित किया। उन्होंने यह भी बताया कि छोटे स्तर से शुरू किया गया व्यवसाय कैसे मेहनत और सही दिशा से बड़े स्तर पर सफलता प्राप्त कर सकता है।
कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती बबीता पवार ने अपने संबोधन में कहा कि उद्यमिता केवल व्यवसाय नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और समाज में रोजगार सृजन का माध्यम है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे शिक्षा का उपयोग केवल नौकरी पाने तक सीमित न रखें, बल्कि दूसरों के लिए भी अवसर तैयार करें।
उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ के संयोजक सहायक प्रोफेसर श्री रमेश कुमार ने विद्यार्थियों को उद्यमिता के महत्व से अवगत कराया और कहा कि आज का युवा रोजगार खोजने वाला नहीं बल्कि रोजगार देने वाला बन सकता है।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य डॉ. रणबीर सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार करते हैं। उन्होंने कहा कि उद्यमिता ही आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है और यह राष्ट्र की आर्थिक प्रगति में युवाओं की सशक्त भागीदारी सुनिश्चित करती है।
कार्यक्रम के अंत में श्रीमती बबीता पवार ने मुख्य वक्ता एवं सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर उद्यमिता से जुड़ी उपयोगी जानकारियाँ प्राप्त कीं। विद्यार्थियों ने इसे प्रेरणादायक, ज्ञानवर्धक और भविष्य निर्माण में सहायक बताया। पूरे कार्यक्रम के दौरान उत्साहपूर्ण और सकारात्मक माहौल रहा।
|