Events and Activities Details
Event image

Regd. Translation competition


Posted on 24/04/2023

24/04/2023 राजकीय कन्या महाविद्यालय, पिल्लूखेड़ा के अंग्रेजी विभाग और एकेडमिक सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में अनुवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य डॉक्टर ओ पी गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। डॉक्टर ओ पी गुप्ता ने कहा कि सूचना, ज्ञान, विचारों के प्रसार और विभिन्न संस्कृतियों के बीच प्रभावशाली एवं सहानुभूतिपूर्ण संचार के लिए अनुवाद नितांत आवश्यक है। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ सुमिता आशरी ने कहा कि साहित्य विभिन्न भाषाओं में लिखा जाता है और एक व्यक्ति सभी भाषाओं में निपुण नहीं हो सकता। इसलिए दूसरी भाषाओं में लिखे हुए साहित्य का अनुवाद यदि मातृभाषा में उपलब्ध हो जाए तो पाठक के लिए सुविधा रहती है। कार्यक्रम के सह संयोजक दीपक कुमार के अनुसार "अनुवाद" सांस्कृतिक विरासत का रक्षक है, और वैश्विक अर्थव्यवस्था हेतु आवश्यक है। भारत जैसे देश में जहां भाषाओं की विविधता है, अनुवाद कौशल में निपुणता और अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि इसने युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खोल दिये हैं। विश्व में ऐसे बहुत से देश में जिनमें अंग्रेजी भाषा नहीं बोली जाती, ऐसे देशों में बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां संचार के लिए अनुवादक का प्रयोग करती हैं। इसीलिए इस प्रतियोगिता के माध्यम से महाविद्यालय की छात्राओं को यह संदेश दिया गया कि वे अनुवादक के रूप में भी अपने करियर का चुनाव कर सकती है। निर्णायक मंडल की भूमिका असिस्टेंट प्रोफेसर संजय कुमार ने निभाई। *प्रतियोगिता के परिणाम * बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा ममता प्रथम, कोमल द्वितीय और बीए तृतीय वर्ष की छात्रा मुस्कान नरवाल तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर सतीश कुमार, रजत कुमार, प्रदीप कुमार, संजय कुमार, सुरक्षा, रविंद्र, सुमन और ग्रीन कुमार आदि मौजूद रहे।