Events and Activities Details
Event image

Celebration of National Sports Day


Posted on 30/08/2025

महर्षि जमदग्नि राजकीय कन्या महाविद्यालय पिल्लुखेडा, जीन्द में प्राचार्य डॉक्टर रणबीर सिंह जी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं, फिटनेस टॉक्स, तथा खेल शपथ का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम आयोजन में 'मेजर ध्यानचंद जी' को श्रद्धांजलि प्रदान की गई तथा उनके बारे में छात्राओं को अवगत करवाया गया। इसके उपरांत छात्राओं को फिटनेस सम्बंधित बातें बताई गई तथा उनको शारीरिक एवं मानसिक सेहत बनाए रखने हेतु प्रोत्साहित किया। तत्पश्चात महाविद्यालय में 100 मीटर की रेस करवाई गई जिसमें बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा सोनम ने प्रथम स्थान, शितु ने द्वितीय, तथा बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा तमन्ना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके बाद रस्साकस्सी की प्रतियोगिता करवाई गई।जिसमें मेज़र ध्यानचंद टीम विजयी रही। खेल दिवस के अवसर पर छात्राओं को खेलों की शपथ भी दिलाई गई ताकि वे खेल में सक्रिय भागीदारी करें, स्वस्थ रहें और खेलों को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं। इस पहल का उद्देश्य युवा छात्राओं में खेलों के प्रति रुचि और जागरूकता बढ़ाना था, जिससे वे खेल क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का विकास कर सकें।महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. रणबीर सिंह जी ने सभी छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप खेलों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा अवश्य बनाएं ताकि आप मानसिक और शारीरिक रूप से बलिष्ठ बन सके। इस शुभ अवसर पर महाविद्यालय के स्पोर्ट्स अधिकारी श्री संजय कुमार जी ने बताया कि खेल हमें आत्मविश्वासी, परिश्रमी और दृढ़ बनाते हैं। हार-जीत तो खेल का हिस्सा है, लेकिन असली जीत अपने चरित्र और प्रयासों में श्रेष्ठ बनने की होती है।आप सब खेलों में उत्साह और ईमानदारी से भाग लें और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें। महाविद्यालय के स्टाफ और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया । यह आयोजन क्रीड़ा और फिटनेस को बढ़ावा देने की दिशा में एक कदम है, जो छात्राओं के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण रहा ।