Events and Activities Details
Event image

Intra college Quiz Competition


Posted on 19/10/2023

राजकीय कन्या महाविद्यालय, पिल्लूखेड़ा (जींद) में प्रचार्या डॉ. तनाशा हुड्डा जी के मार्गदर्शन में अर्थशास्त्र और भूगोल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अंतरा महाविद्यालय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं को करवाने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की विश्लेषणात्मक और बौद्धिक अक्षमताओं में वृद्धि करना है ताकि वें जीवन में आने वाली समस्याओं का सरल और संयमित भाव से सामना करने में सक्षम बन सके। भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो. प्रदीप कुमार ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगितायें छात्राओं के मानसिक विकास में सहायक होती है तथा छात्राओं में आत्मविश्वास में वृद्धि करती है। इस प्रतियोगिता में 5 टीमों ने भाग लिया। प्रत्येक टीम में तीन छात्राएं रही। प्रतियोगिता में अर्थशास्त्र, भूगोल, पर्यावरण, खेलकूद, तथा सामान्य ज्ञान सम्बन्धी कुल पाँच राउंड थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंजू , अंजलि और कोमल की टीम ने प्राप्त किया, द्वितिय स्थान साक्षी, तन्नु, और तुलसी की टीम ने प्राप्त किया तथा राधा, ममता और रचना की टीम तृतीय स्थान पर रही। अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र तथा भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो. प्रदीप कुमार ने क्विज मास्टर की भूमिका निभाई। इस अवसर पर आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (IQAC) कोर्डिनेटर प्रो. दीपक कुमार ने ऑब्जर्वर की भूमिका निभाई। प्रचार्या डॉ. तनाशा हुड्डा जी ने दोनों विभागों द्वारा आयोजित इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की खूब सरहाना की तथा प्रतियोगिता में विजेता टीमों को शुभकामनाएं देते हुए इस प्रकार की ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. संजय कुमार और लैब अटेंडेंट कु. माफी उपस्थित रहे।