Events and Activities Details |
Essay writing competition
Posted on 02/05/2023
दिनांक 02/05/23 को राजकीय कन्या महाविद्यालय पिल्लूखेड़ा के हिंदी विभाग द्वारा महाविद्यालय स्तर पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसका शुभारंभ प्राचार्य डॉ ओपी गुप्ता जी द्वारा किया गया और उन्होंने बताया है कि विद्यार्थी जीवन में विभिन्न विषयों पर निबंध लिखने की आवश्यकता होती है। निबंध लेखन से कई फायदे होते हैं, इससे किसी विषय से जुड़ी जानकारी को व्यवस्थित रूप देना और विचारों को अभिव्यक्त करने का कौशल विकसित होता है। निबंध लिखने की गतिविधि से विद्यार्थियों के ज्ञान के दायरे का विस्तार होता है जो कि शिक्षा के अहम उद्देश्यों में से एक है। किसी भी विषय पर निबंध या लेख लिखने से विषय के बारे में समालोचनात्मक दृष्टिकोण विकसित होता है। हिंदी विभागाध्यक्ष श्री संजय कुमार जी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के निम्नलिखित विषय रहे महिला सशक्तिकरण ,हिंदी भाषा व कंप्यूटर, विश्व भाषा की ओर बढ़ते हिंदी के कदम, नारी शिक्षा और नई शिक्षा नीति 2020 महाविद्यालय की छात्राओं ने अपनी रूचि के विषय के अनुसार इस प्रतियोगिता में बढ़ - चढ़कर प्रतिभागिता की । इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ सतीश कुमार जी ,अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ सुमिता आशरी, वाणिज्य विभागाध्यक्ष श्री रजत कुमार जी ने भूमिका अदा की। इस प्रतियोगिता का परिणाम घोषित करते हुए डॉ सतीश कुमार जी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की 25 छात्राओं ने प्रतिभागिता की । इस प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है रहे प्रथम स्थान पर बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा ममता द्वितीय स्थान कोमल और तृतीय स्थान स्नेह ने प्राप्त किया। इस अवसर पर श्री दीपक कुमार ,श्री प्रदीप कुमार, श्रीमती सुरक्षा, श्रीमती रविन्द्र , श्री देवेंद्र कुमार और श्री ग्रीन कुमार आदि मौजूद रहे।
|