Events and Activities Details |
Presentation on how to save ourselves from fire in LPG cylinder fire By NSS Unit.
Posted on 09/12/2022
आज दिनांक 09-12-2022 को राजकीय कन्या महाविद्यालय पिल्लूखेडा में महिला प्रकोष्ठ और राष्ट्रीय स्वयं सेवा योजना के तत्वाधान में आग से बचाव विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया | इसमें मुख्य वक्ता की भूमिका श्री धर्मेंद्र जी , फायर फाइटर, थर्मल पावर प्लांट पानीपत,ने निभाई। सबसे पहले महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका श्रीमती सुरक्षा ने श्री धर्मेंद्र जी का महाविद्यालय परिवार की तरफ से स्वागत किया | श्रीमती सुरक्षा ने श्री धर्मेंद्र को मंच पर आमंत्रित किया | श्री धर्मेंद्र जी ने एलपीजी सिलेंडर में आग लग जाने पर उससे बचाव के लिए प्रैक्टिकल डेमो करके दिखाया और बच्चों से भी प्रैक्टिकल डेमो करवाया |उन्होंने बताया की यदि एलपीजी सिलेंडर में आग लग जाए तो गीले कपड़े से सिलेंडर को पूरी तरह से कवर कर लेना चाहिए और ध्यान रहे ऑक्सीजन आग तक ना पहुंच सके | फिर श्री धर्मेंद्र ने बच्चों को फायर ब्रिगेड के नंबर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फायर ब्रिगेड को हम तब भी बुला सकते हैं जब कोई व्यक्ति लिफ्ट में फंस जाए या फिर तालाब में डूब रहा हो। रोड पर कोई दुर्घटना हो जाने पर भी हम फायर ब्रिगेड को बुला सकते हैं। श्री धर्मेंद्र जी ने फायर ब्रिगेड के कोर्स तथा उसमें निकलने वाली जॉब और उनमें महिलाओं के लिए आरक्षित सीटों के बारे में भी जानकारी दी। इसके अलावा सभी बच्चों ने रोड सेफ्टी अभियान के अंतर्गत सड़क सुरक्षा नियमों को अपनाने की भी शपथ ली | अंत में श्रीमती रविंद्र जी ने पूरे महाविद्यालय और बच्चों की तरफ से श्री धर्मेंद्र जी का धन्यवाद किया। इस मौके पर महिला प्रकोष्ठ के सभी साथी, रजत सर, यासीन , संतोष मौजूद रहे।
|