Events and Activities Details
Event image

NSS seminar on Water, Air and other energy resources


Posted on 09/11/2022

आज दिनांक 9 नवंबर ,2022 को राजकीय कन्या महाविद्यालय पिल्लूखेड़ा में राष्ट्रीय स्वयं सेवा योजना के तत्वाधान में वक्तव्य का आयोजन किया गया ।वक्तव्य का मुख्य विषय पानी ,ऊर्जा तथा अन्य संसाधनों के संरक्षण का रहा। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता की भूमिका श्री अनुज कुमार, प्रोजेक्ट एसोसिएट, महात्मा गांधी नेशनल काउंसिल ऑफ़ रूरल एजुकेशन ने निभाई। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य श्रीमती बबीता पवार ने की। उन्होंने श्री अनुज कुमार का स्वागत किया। इसके बाद मुख्य वक्ता ने छात्राओं को पानी ,ऊर्जा एवं अन्य संसाधनों के संरक्षण की आवश्यकता व महत्व के बारे में बड़े विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि अगर हम संसाधनों का संरक्षण नहीं करेंगे तो भविष्य में आने वाली पीढ़ी को बहुत बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रविंद्र ने छात्राओं को जल संरक्षण एवं ऊर्जा संरक्षण के लिए आसपास के लोगों को भी जागरूक करने का आवश्यकता के बारे में समझाया। उन्होंने आए हुए मेहमान का छात्राओं को इतनी महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर श्रीमती सुरक्षा सहायक प्राध्यापिका गणित एवं श्रीमती सीमा सुख सहायक उपस्थित रहे।