Events and Activities Details |
College Level Quiz Contest 10-08-2024
Posted on 10/08/2024
महर्षि जमदग्नि राजकीय कन्या महाविद्यालय, पिल्लूखेड़ा (जींद) में प्राचार्या डॉ. रचना शर्मा जी के मार्गदर्शन में अर्थशास्त्र, भूगोल एवं अंग्रेजी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अंतरा महाविद्यालय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र ने सभी टीमों को प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी दी और वहां दर्शकों के रूप में उपस्थित छात्राओं को कहा कि जिन प्रश्नों का उत्तर टीम नहीं दे पाएंगी ऐसे प्रश्न दर्शकों के सामने रखे जाएंगे और सही उत्तर देने वाले दर्शक को पुरस्कृत किया जाएगा। सभी टीमों को प्रतियोगिता के नियमों से अवगत करवाने के बाद भूगोल विभागाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने सभी प्रतिभागियों को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगितायें छात्राओं के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं। इस प्रतियोगिता में अंग्रेजी विभागाध्यक्ष दीपक कुमार भी उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में अर्थशास्त्र, भूगोल और सामान्य ज्ञान के अलावा एक राउंड अंग्रेजी भाषा से संबंधित भी होगा जिसमें व्याकरण और अंग्रेजी साहित्य पर आधारित सामान्य प्रश्न पूछे जाएंगे। इस प्रतियोगिता में सात टीमों ने भाग लिया। प्रत्येक टीम में तीन छात्राएं रही। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रितु, मोनिका और प्रतिभा की टीम ने प्राप्त किया, द्वितिय स्थान निधि, मोनिका और देविका की टीम ने प्राप्त किया तथा काफी, तनु और साक्षी की टीम तृतीय स्थान पर रही। डॉ. देवेन्द्र , प्रदीप कुमार और दीपक कुमार ने अपने अपने विषय से संबंधित राउंड में बारी-बारी से क्विज मास्टर की भूमिका निभाई। ज्योग्राफी लैब अटेंडेंट कु. माफी ने स्कोरर की भूमिका निभाई। प्राचार्या डॉ. रचना शर्मा जी ने विभागों द्वारा आयोजित इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की खूब सरहाना की तथा प्रतियोगिता में विजेता टीमों को शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में यशपाल ने पूर्ण सहयोग दिया।
|