Events and Activities Details
Event image

Academic and Administrative Audit on May 4, 2024.


Posted on 06/05/2024

महर्षि जमदग्नि राजकीय कन्या महाविद्यालय पिल्लूखेड़ा (जींद) में उच्चतर शिक्षा निदेशालय हरियाणा द्वारा निर्देशित चौधरी रणबीर सिहं विश्विद्यालय जींद द्वारा अकैडमिक और एडमिनिस्ट्रेटिव ऑडिट किया गया। इस ऑडिट में चेयरमैन प्रो. एस. के. सिन्हा, डीन एकेडमिक अफेयर, चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी जींद, एडमिनिस्ट्रेटिव एक्सपर्ट डॉ. पूनम काजल, प्राचार्या हिन्दू कन्या महाविद्यालय जींद, श्री सुशील कुमार, औद्योगिक विशेषज्ञ, तथा महाविद्यालय की एलुमनाई मेम्बर कीमती उपस्थित रहे। यह ऑडिट महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. तनाशा हूड्डा जी तथा आंतरिक मूल्यांकन आश्वासन प्रकोष्ठ अधिकारी श्री दीपक कुमार की देखरेख में पूर्ण हुआ। ऑडिट टीम ने महाविद्यालय के रिकॉर्ड का गहनता से अवलोकन किया जिनमे मुख्यतः महाविद्यालय में कार्यरत विभिन्न विभागों द्वारा करवाई गई गतिविधियों का रिकॉर्ड, महिला प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय सेवा योजना, प्लेसमेंट सेल, लाइब्रेरी, खेलकूद गतिविधियों का रिकॉर्ड आदि थे। इसके उपरांत ऑडिट टीम ने महाविद्यालय की लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, जियोग्राफी लैब और महाविद्यालय में उपस्थित इंफ्रास्ट्रक्चर का निरीक्षण किया। अंत में टीम ने महाविद्यालय की समस्याओं को समझा तथा सुधार हेतु आवश्यक सुझाव दिए।