Events and Activities Details |
???????? ???? ?? ????? ???? ??????????? ?? ?????
Posted on 27/10/2023
राजकीय कन्या महाविद्यालय पिल्लूखेड़ा जींद , के हिंदी विभाग के तत्वावधान में 26 अक्तूबर 2023 को उच्चतर शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार भारतीय भाषा उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर ' मातृभाषा विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ तनाशा हुड्डा जी के मार्गदर्शन में किया गया। इस कार्यक्रम का संयोजन हिन्दी विभागाध्यक्ष श्री संजय कुमार जी ने किया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभागिता की ,इस प्रतियोगिता में बी. ए. प्रथम वर्ष की छात्रा रेनू ने प्रथम, बी. ए. प्रथम वर्ष की छात्रा जस्सी ने द्वितीय तथा बी. ए. तृतीय वर्ष की छात्रा तमन्ना और द्वितीय वर्ष की छात्रा हर्षिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायकमंडल की भूमिका अंग्रेजी विभागाध्यक्ष श्री दीपक कुमार,भूगोल विभागाध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार और इतिहास के विभागाध्यक्ष श्री ग्रीन कुमार ने निभाई। प्राचार्या डॉ तनाशा हुड्डा जी ने विजेता छात्राओं को शुभकामनाएं दी और मातृभाषा के संबंध में कहा कि मातृभाषा एक ऐसी भाषा है जिसे एक व्यक्ति ने जन्म या शैशवावस्था से सीखा है और धाराप्रवाह बोलता है। यह वह भाषा है जो किसी व्यक्ति की सांस्कृतिक और जातीय पहचान के साथ सबसे अधिक निकटता से जुड़ी होती है, और अक्सर उनके परिवार, समुदाय और रोजमर्रा की जिंदगी में संचार के प्राथमिक साधन के रूप में कार्य करती है।इस अवसर प्रोफेसर श्री रमेश कुमार और श्री संजीव कुमार मौजूद रहे।
|