Events and Activities Details |
Dr. O.P. Gupta joined as Principal
Posted on 01/07/2022
आज दिनांक 1 जुलाई 2022 को जाने-माने शिक्षाविद और अर्थशास्त्र विषय में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ ओम प्रकाश गुप्ता जी ने पदोन्नति उपरांत राजकीय कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य के रूप में कार्यभार संभाला। महाविद्यालय पहुंचने पर पूरे महाविद्यालय परिवार ने उनका हार्दिक अभिनंदन किया। कार्यभार संभालने के बाद डॉ ओम प्रकाश गुप्ता जी ने कहा कि उन्हें आज हर्षित अनुभूति हो रही है क्योंकि इस महाविद्यालय की शुरुआत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पिल्लूखेड़ा में उन्हीं के प्रयासों द्वारा की गई थी। घर घर जाकर उन्होंने अभिभावकों को प्रेरित किया कि वे अपने बच्चों का दाखिला महाविद्यालय में करवाएं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि छात्र हित उनके लिए सर्वोपरि है और संपूर्ण स्टाफ को साथ लेकर महाविद्यालय परिवार को प्रगति की ओर ले जाएंगे। महाविद्यालय के भवन का निर्माण बहुत समय से लंबित है। इस कार्य को अति शीघ्र शुरू करवाएंगे।
|