Events and Activities Details
Event image

Poster Making Competition


Posted on 16/09/2023

16 सितम्बर 2023 राजकीय कन्या महाविद्यालय पिल्लुखेड़ा में विश्व ओज़ोन दिवस के उपलक्ष्य में भूगोल विभाग, पर्यावरण क्लब तथा अर्थशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वाधान में प्राचार्या डॉ. तनाशा हुडा जी के मार्गदर्शन में पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य वर्तमान परिदृश्य में ओजोन परत के होते क्षरण के कारण एवं परिणामों को चिन्हित करते हुए कुशलतम समाधान छात्राओं के माध्यम से समाज तक पहुंचाना था। भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो. प्रदीप कुमार ने कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की तथा उन्होंने कहा कि मानव जीवन का परम कर्तव्य है कि पर्यावरण को साफ सुथरा रखे। परन्तु पिछले कुछ दशकों में आधुनिकता की अंधी दौड़ में पर्यावरण को बहुत हद तक बिगाड़ चुके है जिसके परिणाम आज हमारे सामने है। हम सब को मिलकर पर्यावरण की रक्षा करने का प्रण लेना चाहिए ताकि ओज़ोन परत को बचाया जा सके। इसके उपरांत कार्यक्रम संयोजक अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र ने ओज़ोन परत के होते क्षरण व ग्लोबल वार्मिंग के भविष्य में अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभावों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस प्रतियोगिता में प्रो. दीपक कुमार, प्रो. संजय कुमार, तथा प्रो. ग्रीन कुमार ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।इस प्रतियोगिता में 39 छात्राओं ने प्रतिभागिता की। *प्रतियोगिता के परिणाम* प्रथम स्थान: प्रीति,बी ए प्रथम वर्ष , द्वितीय स्थान: नैंसी,बी ए प्रथम वर्ष , तृतीय स्थान: आरती,बी ए प्रथम वर्ष और निशु, बी ए द्वितीय वर्ष इस प्रतियोगिता के बाद भूगोल समिति का गठन निम्न सदस्यों के रूप में किया गया , अध्यक्ष तनु, बी ए द्वितीय वर्ष, उपाध्यक्ष, सविता बी ए द्वितीय वर्ष, वित्त सचिव, ममता बीए तृतीय वर्ष, सचिव , राधा बीए तृतीय वर्ष, पी आर हेड,निशु बी ए प्रथम वर्ष रहे। तथा अर्थशास्त्र समिति कि जिम्मेदारी निम्न छात्राओं को दी गई अध्यक्ष तनु, बी ए द्वितीय वर्ष, उपाध्यक्ष, हर्षिता ,बी ए द्वितीय वर्ष, वित्त सचिव, साक्षी बीए द्वितीय वर्ष, सचिव , मुस्कान ,बी ए द्वितीय वर्ष, पी आर हेड,अंजली बी ए द्वितीय वर्ष रहे। प्राचार्या डॉ. तनाशा हुडा जी ने विजेता प्रतिभगियों को शुभकामनाएं तथा नई कार्यकारिणी सदस्यों को बधाई दी ओर और आगे भी इस प्रकार कि ज्ञान वर्धक प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर श्री रमेश कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर ,राजनीतिक विज्ञान एवं श्री यशपाल, सुख सहायक मौजूद रहा।