Events and Activities Details
Event image

Poster Making Competition


Posted on 14/10/2023

आज दिनांक 11 अक्टूबर 2023 को राजकीय कन्या महाविद्यालय पिल्लू खेड़ा (जींद) में प्राचार्या डॉक्टर तनाशा हुड्डा के निर्देशन में महिला प्रकोष्ठ, ड्रामा क्लब, फाइन आर्ट क्लब , परफॉर्मिंग आर्ट क्लब,म्यूजिक क्लब के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य विषय "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" रहा। कार्यकारी प्राचार्य श्रीमती बबीता पवार ने ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस प्रत्येक वर्ष 11 अक्टूबर को मनाया जाता है। इस दिन का मुख्य उद्देश्य स्त्री को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें समाज में सम्मान और सुरक्षा प्रदान करना है ।कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती सुरक्षा ने बताया कि इस दिन का मुख्य उद्देश्य लोगों को नारी शक्ति की ओर जागरूक करना तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है। विश्व के सभी देशों में स्त्री को उसका सम्मान और अधिकार दिलाने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता को आयोजित किया जाता है और अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए" बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ "विषय पर पोस्टर बनाएं । इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका श्रीमती बबीता पवार ,श्रीमती रविंद्र तथा श्री रजत ने निभाई जिसमें प्रथम स्थान Renu ,B Com first year,Roll No. 1230214001,द्वितीय स्थान Aarti B.A first year , Roll.No. 1230214034 तथा तृतीय स्थान Rinu B.A 2nd year, Roll.No. 1221541002073 ने प्राप्त किया। कार्यकारी प्राचार्या श्रीमती बबीता पवार ने विजेता छात्राओं को बधाई दी तथा सभी छात्राओं को बढ़ चढ़कर ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।