Events and Activities Details |
Eleven days hastkala workshop
Posted on 03/02/2024
राजकीय कन्या महाविद्यालय पिल्लूखेड़ा , जींद में प्राचार्या डॉक्टर तनाशा हुड्डा के निर्देशन में व कार्यकारी प्राचार्या श्रीमती बबीता पवार की अध्यक्षता में हरियाणा कला परिषद हिसार मंडल , महिला प्रकोष्ठ और राष्ट्रीय स्वयंसेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में 11 दिवसीय हस्तकला कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में पदद्मश्री अवार्ड से पुरस्कृत महावीर सिंह गुड्डू जी व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पार्षद श्री नीरज कुंडू जी उपस्थित रहे । इस कार्यशाला में प्रशिक्षु के रूप में श्रीमती बबली जी,श्रीमती लक्ष्मी जी एवं श्रीमती शकुंतला जी रहे। महिला प्रकोष्ठ संयोजिका श्रीमती सुरक्षा ने महाविद्यालय परिवार की तरफ से महावीर सिंह गुड्डू जी व नीरज कुंडू जी का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित करके तथा शंखनाद करके हुई। कार्यकारी प्राचार्या श्रीमती बबीता पवार जी ने पदद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित श्री महावीर गुड्डू जी के हरियाणवी संस्कृति व कला की सुरक्षा , विकास व अंतरराष्ट्रीयकरण में योगदान के बारे में परिचित करवाया। महावीर गुड्डू जी ने जिला पार्षद नीरज कुंडू जी का स्वागत किया तथा सभी बच्चों को इस हस्तकला कार्यशाला में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी छात्राओं को व्यर्थ पदार्थों से बनाई गई हरियाणवी संस्कृति से संबंधित वस्तुएं दिखाई। उन्होंने बताया कि इस वर्कशॉप से छात्राएं स्वरोजगार भी शुरू कर सकती हैं। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय स्वयंसेवा कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रविंद्र जी ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व प्रशिक्षु के रूप में आए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। इस मौके पर महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे।
|