Events and Activities Details |
Best out of waste competition
Posted on 04/05/2023
राजकीय महिला महाविद्यालय पिल्लूखेड़ा में आज दिनांक 04.05.2023 को ड्रामा, परफॉर्मिंग आर्ट, फाइन आर्ट , म्यूजिक,रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य ओमप्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। प्राचार्य महोदय ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागी छात्राओं और संयोजको को बधाई दी । कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती सुरक्षा और रविंद्र ने बताया कि प्रतियोगिता में महाविद्यालय की 18 छात्राओं ने भाग लिया तथा अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। छात्राओं ने अपने घरों में उपस्थित वेस्ट से सुंदर सुंदर सजावट की वस्तुओं का निर्माण किया। निर्णायक मंडल की भूमिका में श्री रमेश कुमार, सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान तथा श्री संजय, सहायक प्राध्यापक हिंदी विभाग रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा खुशी ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर बी०ए० तृतीय वर्ष की छात्रा अनु रही तथा तृतीय स्थान संयुक्त रूप से बी०ए० प्रथम वर्ष की छात्रा निशू और प्रीति ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में विजेता और प्रतिभागी छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए प्रमाण पत्र और उचित पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहा।
|