Events and Activities Details
Event image

Lecture under Har Ghar Tiranga Celebration


Posted on 03/08/2022

राजकीय कन्या महाविद्यालय पील्लूखेड़ा में आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के अंतर्गत *हर घर तिरंगा* अभियान के तहत पिंगली वेंकैया के जन्मदिवस के उपलक्ष में उनकी जीवनी से संबंधित एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ओ पी गुप्ता जी ने महाविद्यालय की छात्राओं को संबोधित करते हुए उनमें राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करने का सराहनीय प्रयास किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता श्री ग्रीन कुमार ,सहायक प्राध्यापक इतिहास ने छात्राओं को पिंगली वेकैया जी के जीवन के बारे में और हमारे राष्ट्रीय ध्वज के निर्माण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आजादी का अमृत महोत्सव प्रभारी श्री प्रदीप कुमार जी ने विद्यार्थियों को हर घर तिरंगा अभियान के बारे में बताया और 13 अगस्त से 15 अगस्त तक सभी को अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय से श्री रजत, श्री दीपक कुमार, श्री देवेंद्र, सहायक प्राध्यापक और श्री यशपाल, सुख सहायक मौजूद रहे।