Events and Activities Details |
Tiranga Pad Yatra
Posted on 09/08/2022
आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के अंतर्गत जन साधारण को हर घर तिरंगा अभियान के प्रति जागरूक करने के लिए राजकीय कन्या महाविद्यालय पिल्लूखेड़ा (जींद) की छात्राओं और प्राध्यापकों द्वारा पिल्लूखेड़ा मंडी में रैली निकाली गई। प्राचार्य डॉ. ओ पी गुप्ता जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली की शुरुआत की।
प्राचार्य जी ने रैली निकालने के मकसद से छात्राओं को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि हमारे देश की आजादी को 75 साल पूरे हो जाएंगे और इन अविस्मरणीय पलों को एक महोत्सव के रूप में पूरे राष्ट्र द्वारा मनाया जा रहा है। हम सब का यह परम कर्तव्य है कि हम सब 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा लगाकर इस महोत्सव को सफल बनाएं। रैली को सफल बनाने के लिए एन एस एस यूनिट की प्रभारी श्रीमती रविंद्र और स्वयंसेवकों ने पूर्ण सहयोग दिया। विशेष आयोजन दिवस समिति के प्रभारी श्री प्रदीप कुमार ने छात्राओं को आजादी के लिए शहीदों द्वारा दिए गए बलिदानों के बारे में बता कर छात्राओं को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया। रैली संयमित और अनुशासित ढंग से निकालने के लिए सह प्राध्यापक रमेश कुमार, रजत कुमार, दीपक कुमार, संजय कुमार, देवेंद्र, ग्रीन और सुख सहायक यशपाल ने पूर्ण सहयोग दिया।
|