Events and Activities Details |
Debate Competition organised by Entrepreneurship Development Club and Commerce Department
Posted on 29/08/2025
एम.जे. राजकीय कन्या महाविद्यालय , पिल्लूखेड़ा, जींद में आज उद्यमिता विकास क्लब एवं वाणिज्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को उद्यमिता (Entrepreneurship) एवं स्टार्टअप (Startup) के महत्व से परिचित कराना तथा उनमें आत्मनिर्भरता, नवाचार और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. रणबीर यादव की अध्यक्षता में हुआ। प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए विभिन्न उप-विषयों पर प्रभावशाली तर्क प्रस्तुत किए जैसे भारत में स्टार्टअप कल्चर बनाम नौकरी का विकल्प,सरकारी योजनाएँ एवं स्टार्टअप नीति का उद्यमिता को बढ़ावा,महिला उद्यमिता की भूमिका,तकनीकी नवाचार और स्टार्टअप सफलता,निवेशकों का भरोसा और वैश्विक पहचान,ग्रामीण उद्यमिता का महत्व,एआई एवं डिजिटलाइजेशन की चुनौतियाँ और अवसर,उद्यमिता को आर्थिक विकास का सशक्त साधन बनाने पर विमर्श। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. रणबीर यादव ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज का समय अवसरों का समय है, जहाँ एक मजबूत विचार और आत्मविश्वास के बल पर कोई भी छात्रा स्वयं को सफल उद्यमी के रूप में स्थापित कर सकती है। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी प्रतिभागियों की सराहना की। उद्यमिता विकास क्लब इंचार्ज श्री रमेश कुमार का प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि उद्यमिता केवल व्यवसाय का नाम नहीं है, बल्कि यह सोचने का तरीका है। जब हम चुनौतियों को अवसरों में बदलने की क्षमता रखते हैं, तभी असली उद्यमी बनते हैं। हमारे देश में स्टार्टअप संस्कृति तेजी से विकसित हो रही है, और इस समय छात्राओं को भी आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए। वाणिज्य विभागाध्यक्षा श्रीमती बबीता पवार ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएँ छात्राओं को अपने विचारों को खुलकर व्यक्त करने और समाज में बदलाव लाने का आत्मविश्वास प्रदान करती हैं। हमारा उद्देश्य छात्राओं को यह समझाना है कि भविष्य उन्हीं का है जो नवाचार को अपनाते हैं और जोखिम उठाने से नहीं डरते। उन्होंने आगे कहा कि इस कार्यक्रम से छात्राओं में नेतृत्व क्षमता, आत्मनिर्भरता और नई सोच को बढ़ावा मिलेगा, जो आने वाले समय में उन्हें समाज और राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करेगा।
|