Events and Activities Details |
Poem writing competition by NYKS Jind
Posted on 05/05/2023
नेहरू युवा केंद्र संगठन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के आदेशानुसार नेहरू युवा केंद्र जींद द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन दिनांक 4 मई 2023 को प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी ,राजकीय महिला महाविद्यालय (जींद )में किया गया। इस कार्यक्रम में सोनीपत से सांसद श्री रमेश कौशिक जी मुख्य अतिथि रहे। जिला स्तरीय युवा उत्सव में लोक नृत्य ,चित्रकला, फोटोग्राफी (मोबाइल), कविता लेखन तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें जींद जिले के सभी विद्यालयों वह महाविद्यालयों से प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। राजकीय कन्या महाविद्यालय , पिल्लूखेड़ा (जींद) से मधु B.A अंतिम वर्ष , अनुक्रमांक 68, अनामिका B.A प्रथम वर्ष, अनुक्रमांक 66 और करीना B.A अंतिम वर्ष ,अनुक्रमांक 46 ने कविता लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया तथा कविता लेखन के 30 प्रतिभागियों में से शानदार प्रस्तुति देते हुए मधु ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या श्रीमती सुमिता आशरी ने मधु को बधाई दी तथा उन्होंने कहा कि यह हमारे महाविद्यालय परिवार के लिए गौरव की बात है। उसके बाद तीनों छात्राओं को महाविद्यालय से पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया तथा छात्राओं को ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कॉलेज प्राचार्य ओपी गुप्ता जी ने भी छात्राओं को बधाई दी।
|