Events and Activities Details
Event image

3 Day Workshop on NEP 2020 (1st Day)


Posted on 12/07/2022

आज दिनांक 12 जुलाई को राजकीय कन्या महाविद्यालय पिल्लुखेड़ा में प्राध्यापकों को नेशनल एजुकेशन पॉलिसी की जानकारी देने के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया गया।प्राचार्य डॉ ओ पी गुप्ता जी ने नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के जटिल एवं महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में होने वाले संरचनात्मक बदलाव के विषय अपने विचार साझा किए और उन्होंने प्राध्यापकों को प्रेरित करते हुए कहा कि बदलते परिवेश में प्राध्यापकों की भूमिका अहम होने वाली है और जिसके लिए उन्हें स्वयं को पूर्ण रूप से तैयार करने की आवश्यकता है। श्रीमती बबीता पंवार प्राध्यापक कॉमर्स ने ट्रेनर की भूमिका निभाई। नेशनल एजुकेशन पॉलिसी में चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम, अकैडमी बैंक ऑफ क्रेडिट, मल्टीपल एंट्री मल्टीपल एग्जिट तथा शिक्षा के वैश्वीकरण संबंधी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस वर्कशॉप में असिस्टेंट प्रोफेसर रमेश, दीपक कुमार, प्रदीप कुमार, देवेंद्र, संजय, रजत, रविंद्र और ग्रीन शामिल हुए।